Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : श्री केदारनाथ धाम पहुँची साइना नेहवाल, बाबा के किए दर्शन

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। देश विदेश के श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल भी बाबा केदार के दर्शन के लिए उनके दर पर पहुंची है। वह रविवार को अपने पिता डॉ. हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारपुरी पहुंची। जहाँ उन्होंने अपने पिता के साथ बाबा केदार के दर्शन किये और मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं, इस मौके पर बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साइना नेहवाल को बाबा केदार का प्रसाद भेंटकर उनका केदारपुरी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि साइना नेहवाल भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। भारतवासियों को उनपर गर्व है। 

बता दें, बाबा केदार के धाम पहुंचकर साइना नेहवाल ने कहा कि वह खुशनसीब है कि उसे बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला। साथ ही उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि बदरी केदार मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन के सहयोग से यात्रा व्यवस्थित ढंग से चल रही है। बाबा केदार सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करें। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हनीट्रैप का शिकार हुआ भारतीय सेना का जवान, लीक हुई खुफिया जानकारी


Comments