Uttarnari header

uttarnari

युवाओं का इंतजार खत्म, उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रवेश पत्र जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। जहां चारधाम यात्रा की व्यस्तता के कारण तीन जिलों में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल बदल गया है। तीन जिलों में अब 15 मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी। 

आपको बता दें उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन पदों पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 15 मई 2022 से प्रारंभ होगी। चारधाम यात्रा में व्यस्तता के कारण जनपद उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से प्रारंभ होगी। दरअसल, पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के 1521 सीधी भर्ती पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रक्रिया चलाई जा रही है।

प्रदेशभर से करीब 2.60 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। चूंकि, चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इसलिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चारधाम प्रभावित जिलों में होनी संभव नहीं है। लिहाजा, पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से कराई जाए। 

बताते चलें अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक- 

https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सड़क पर फल-सब्जी की फड़ लगाने वालों की खैर नहीं, पुलिस प्रशासन ने दी चेतावनी

Comments