Uttarnari header

uttarnari

हर की पैड़ी पर गंगा में कूदते समय पत्थर पर सिर टकराने से युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

गर्मी शुरू होते ही गंगा और गंगनहर में डुबकी लगाने वालों की भीड़ यकायक बढ़ गई है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नहाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। खुद की जान की परवाह किए बगैर कई लोग घाटों पर लगी रेलिंग लांघकर बहाव क्षेत्र में छलांग लगा रहे हैं। लापरवाही की यह छलांग मौत के मुंह में खींच रही है। बावजूद इसके लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बीती रात गुरुवार का है। यहां हर की पैड़ी क्षेत्र में पुल से एक यात्री नीचे कूद गया और पानी में पड़े पत्थर पर सिर लगने से वह घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय घायल युवक ने दम थोड़ दिया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 

हर की पैड़ी चौकी पुलिस के अनुसार, उन्हें बीती देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि पुल से छलांग लगाकर गंगा में कूदे एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और खून से लथपथ 30 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, जिस वजह से युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। वहीं, हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि युवक की शिनाख्त की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि युवक के सिर और छाती पर गहरी चोट थी। 

यह भी पढ़ें- सावधान! हेलमेट पहनने पर भी कट सकता है आपका चालान, जानें वजह


Comments