Uttarnari header

uttarnari

शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे 6 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

ऑपरेशन मर्यादा के तहत लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 06 व्यक्तियों पर कार्यवाही की है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी यूपी और हरियाणा के रहने वाले हैं। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि अभियान के तहत लक्ष्मण झूला पुलिस ने सभी युवकों को गंगा किनारे शराब का सेवन और शांति भंग करने मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों से ही माँ गंगा घाटों के किनारे पड़े कूड़े की साफ सफाई भी कराई। 

इसमें हिमांशु (19) पुत्र दिवाकर, एलन (21) पुत्र मैथ्यू, अभिषेक (21) पुत्र मुकेश और आशीष (22) पुत्र रामकुमार चारों युवक यूपी के शामली जिले के रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें - पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर स्वरोजगार अपना रही थीं महिलाएं, पुलिस ने 15 दबोची

Comments