Uttarnari header

uttarnari

ड्यूटी से घर लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले के औद्योगिक नगरी सिडकुल में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। यहां बीते देर रात एक फैक्ट्री कर्मचारी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एएलएफ इंजीनियरिंग वर्ड्स में काम करने वाले 25 वर्षीय अंकित सिंह की सोमवार देर रात किसी बात को लेकर फैक्ट्री से कुछ दूरी पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई और इस दौरान एक युवक ने अंकित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर से जान बचाकर अंकित सीधे की तरफ दौड़ा। वहीं, फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अंकित कुमार 25 पुत्र ओमकार सिंह निवासी राजकपूर अमरोहा यूपी के रूप मे हुई। परिजनों की तहरीर पर फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें - अत्यन्त दुःखद ख़बर, गधेरे में डूबने से हुई 4 बच्चों की मौत


Comments