उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। आप के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आज मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। याद दिला दें कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी 18 मई को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और फिर बाद में कोठियाल बीजेपी में शामिल हो गए थे।
आपको बता दें, करीब डेढ़ माह पहले से उत्तराखण्ड में आप की कमान संभालते आ रहे दीपक बाली ने अपना त्यागपत्र आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। काशीपुर के बड़े कारोबारी बाली करीब दो साल पहले आप में शामिल हुये थे। वहीं, उन्होंने भेजे त्यागपत्र में लिखा ''मैं आम आदमी पार्टी की कार्य प्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष पद एवं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृप्या मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।''
यह भी पढ़ें - ड्यूटी से घर लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या