उत्तर नारी डेस्क
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम पहुँच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान केदारनाथ धाम पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ उनका परिवार व सेना के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बता दें इन दिनों सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तराखण्ड में हैं। शनिवार को उन्होंने उत्तराखण्ड में सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया था। सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने पहली बार सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का दौरा किया।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार में नही चलेगा तमंचे पर डिस्को, पुलिस सख्त