Uttarnari header

uttarnari

भाई-बहन एक साथ बने सैन्य अफसर, आप भी दें बधाई

उत्तर नारी डेस्क

देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी मेजर पासिंग आउट परेड हुई तो उसमें उत्तराखण्ड के 33 नौजवान भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। इन्हीं में से एक हैं बादल कठैत जो टिहरी के एक सामान्य परिवार में पले-बढ़े और आज भारतीय सेना में अफसर बन पूरे जनपद को गौरवान्वित कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी बहन भी बीते फरवरी में ही मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में AFMC पुणे से लेफ्टिनेंट बनकर भारतीय सेना में शामिल हुई है। वहीं आसपास के लोग उन्हें बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।

जानकारी अनुसार बादल कठैत के पिता परमवीर कठैत टिहरी में ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही अपने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को बेहतर कार्य कर रहे हैं। बेटा बादल कठैत देहरादून स्थित दून ब्लासम स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियरिंग करने लगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सेना में शामिल होने की तैयारी की और टेक्निकल ग्रेड से उन्हें आइएमए में प्रवेश मिला। शनिवार को आईएमए परेड के बाद वह लेफ्टिनेंट बन कर सेना का अभिन्न अंग बन गए है।वहीं बच्चों की कामयाबी पर माता सुनीता कठैत और पिता परमवीर कठैत को बेहद गर्व है।

यह भी पढ़ें - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत


Comments