उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त आपस में वाहन टकराने और खाई में कार गिर जाने की कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पिथौरागढ़ जिले का है, जहां डीडीहाट से थल की ओर आ रही कार पमतोड़ी के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा अपने भाई और पूरे परिवार के साथ 3 साल बाद गांव में पूजा अर्चना के लिए आए हुए थे। वहीं, रविवार को वह पूजा अर्चना करने के बाद अपनी वैगनआर कार से बागेश्वर की ओर लौट रहे थे। तभी दोपहर के समय पमतोड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान कार चला रहे चंदन सिंह छिटककर घायल हो गए और किसी तरह से सड़क तक पहुंचकर नाचनी जा रहे युवकों को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसएसबी डीडीहाट, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से राहत अभियान चलाया गया। हादसे में चंदन की पत्नी तुलसी देवी, छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा की पत्नी आशा बसेड़ा और गोविंद की साली तारा देवी की मौके पर मौत हो गई। मां देवकी देवी, भाई गोविंद सिंह बसेड़ा घायल पड़े थे। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि चंदन सिंह बसेड़ा और गोविंद सिंह बसेड़ा को थल के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सत्याल अपने निजी वाहन से थल के पास गोचर के अस्पताल में ले गए। वहीं, इलाज के दौरान देवकी देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भर चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने गायक जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिलने पर दी बधाई