Uttarnari header

uttarnari

भूलकर भी न करें ये भूल, वरना पड़ेंगे लेने के देने

उत्तर नारी डेस्क 

पथरी पुलिस की निष्पक्ष जांच खुद को लूट का पीड़ित बताने वाले युवक पर भारी पड़ रही है। घटना कुछ इस प्रकार थी कि उदलहेड़ी मंगलौर निवासी युवक नें दो दिन पहले कार सवार अज्ञात लोगों पर वादी और उसकी बुआ से ₹45000 व एक सोने का लॉकेट लूटने के संगीन आरोप लगाते हुए न्याय की मांग करने लगा। SO पथरी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में काम कर रही पथरी पुलिस ने युवक के प्रार्थनापत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए भागदौड़ शुरु की। 

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों तक पहुंचे मुकदमे के विवेचक SI सुधांशु कौशिक ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सारी फसाद की जड़ वो जिन्स थी जो मुकदमा वादी निखिल ने आरोपी युवकों से खरीदी थी। जिन्स खराब करने की कोशिश करने पर चरथावल मुजफ्फरनगर निवासी युवकों ने मौके से कार भगा दी तो निखिल ने घटना को लूट का दर्शाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। पथरी पुलिस द्वारा अल्पावधि में मुकदमे का पटाक्षेप कर अंतिम रिपोर्ट व वादी के खिलाफ धारा 182 IPC की रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जा रही है। साथ ही निखिल के विरुद्ध 151 C.R.P.C. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। 

पुलिस टीम

1- SO पथरी रविंद्र कुमार 

2- SI सुधांशु कौशिक 

3- C. सुखविंदर, 4- C. राजाराम, 5- C. संतोष 

यह भी पढ़ें - सावधान, सस्ते सोने के लालच में लगा साढ़े पांच लाख का चूना


Comments