Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी में भयावह बस हादसा, बस के दो टुकड़े, 26 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में दर्दनाक बस हादसे की खबर सामने आई है। जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि रविवार को उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में मध्‍य प्रदेश के 28 तीर्थयात्री सवार बताए जा रहे हैं। जिनमे से 26 के शव बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं, हादसा इतना भयानक था कि बस के दो हिस्से हो गए।

जानकारी के अनुसार, सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं। वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ही सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं। बचाव और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जुबिन नौटियाल को IIFA में मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड


Comments