Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस द्वारा की गयी गंगा नदी किनारे पानी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 11.12.2017 थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पशुलोक बैराज में गंगा नदी के किनारे पानी में एक अज्ञात मानव पुरुष का शव लवारिश हालत में तैरता हुआ मिला था। जिसकी गुमशुदगी दिनाँक 30.11.2017 को थाना बसन्त बिहार, देहरादून में गुमशुदगी संख्या 0022/2017 श्री हिमांशु बर्धन पाण्डेय पुत्र नारायण दत्त पाण्डेय, निवासी-835,इंदिरा नगर,सीमाद्वार, थाना बसन्त बिहार देहरादून कराई गयी। जिनकी शिनाख्त उनकी पत्नी श्रीमती मंजू पाण्डेय द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में पंचायतनाम रिपोर्ट के आधार पर हुलिया के मिलान से अपने पति हिमांशु बर्धन पाण्डेय के रुप में की गयी। 

यह भी पढ़ें - उत्‍तरकाशी : दो अलग-अलग जगह पर दर्दनाक सड़क हादसे, दो मौत, तीन घायल


Comments