Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। आये दिन उत्तराखण्ड में महिलाओं, बच्चों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से है। जहां एक छह साल की बच्ची के साथ छेड़छाड का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बच्ची सामान लेने के लिए घर के पास की एक दुकान में गयी थी जहा एक नाबालिक युवक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई। घर आकर बच्ची ने ये बात अपने घरवालों को बताई। जिसके बाद अक्रोशित परिवार वालों ने कोतवाली पहुंच कर लड़के के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिक युवक के खिलाफ धारा 370 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - भूलकर भी न करें ये भूल, वरना पड़ेंगे लेने के देने 

Comments