उत्तर नारी डेस्क

आपको बता दें, निशा नेगी अपने परिवार के साथ कोटद्वार के पदमपुर सुखरो के नजदीक देवी मंदिर में रहती हैं। उनके पिता चंद्रमोहन सिंह और माता पुष्पा देवी का देहांत हो गया है। वहीं, निशा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयहरीखाल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगधार से सम्पन्न की है, जबकि छह से 12वीं तक की पढ़ाई जीजीआईसी कोटद्वार से की है। बाद में उन्होंने साल 2014 में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से स्नातक, अगले साल बीएड और 2018 में एमए किया। इसके बाद अक्टूबर 2021 में प्रवक्ता संवर्ग समूह ग अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 200 में से 161.25 अंक हासिल कर समूचे उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशा ने बताया कि वह पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती है। निशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है। निशा की इस उपलब्धि से परिजन गदगद हैं।
यह भी पढ़ें - गहरी खाई में गिरी जिओ कंपनी की कार, दो की मौत