उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 06.06.2022 को पुलिण्डा तिराहे से अभियुक्तागण (1) कविता उर्फ पिंकी पत्नी पंजू निवासी- इस्लामनगर, नूरपुर बिजनौर, (उ0प्र0) उम्र 30 वर्ष (2) गुडिया पत्नी अजय उर्फ मोनू नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 25 वर्ष (3) पूजा पुत्री राजेन्द्र नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-20 को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी गयी चैन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तागणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 05.06.2022 को सिद्धबली मन्दिर से अपने अन्य दो साथी (I) पंजू पुत्र प्रसादी लाल निवासी- इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 42 वर्ष (II) अजय उर्फ मोनू पुत्र पंजू निवासी- उपरोक्त उम्र 23 वर्ष के साथ मिलकर एक राय होकर 06 महिलाओं के गले से 05 चेन व 01 मंगलसूत्र चोरी करना बताया व 03 चेन व एक मंगलसूत्र को पंजू व अजय के पास तथा 02 चेन व 01 पेन्डेन्ट अपने पास होना बताया जो फरार चल रहे है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
बरामद माल
1.एक सोने की चैन सम्बन्धित मु0अ0सं0 153/2022
2.एक सोने की चैन सम्बन्धित मु0अ0सं0 153/2022
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, इन्होंने किया 10वीं और 12वीं में टॉप