Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, इन्होंने किया 10वीं और 12वीं में टॉप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में शाम चार बजे परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपना परीक्षा परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है हालांकि परीक्षाफल पिछले बार से कम रहा है। प्रदेश में दसवीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 फीसदी रहा है वहीं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 फीसदी रहा है। दसवी में टिहरी जिले के सुभाष इंटर कॉलेज के छात्र मुकुल सिलवाल ने 99 फीसदी अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है। इसके साथ ही इंटर में इस बार 82.63 फीसदी रहा है। इंटर में 79.74 फीसदी बालक परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं 85.63 फीसदी बालिकाओं ने बाजी मारी है। 12वीं की परीक्षा में हरिद्वार जिले के एमबीएमआई मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत ने किया 97% अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं, जिलेभार नजर डाले तो बागेश्वर सबसे आगे रहा तो वहीं देहरादून को 13वां स्थान मिला। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी छात्र- छात्राओं को उनके पास पर होने पर बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं अभिव्यक्त कीं। 

बता दें, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा  ''मैं बाबा केदार से कामना करता हूं कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो और आप जीवन के हर पथ पर सफलता के नए आयाम प्राप्त करें'' 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को आगे के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही उनसे हताश नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा ''परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों से मेरी अपील है वे हताश न हो बल्कि सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ें क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है।''

 

यह भी पढ़ें - पुलिस ने चिता से उठवाया किशोरी का शव, पढ़ें


Comments