Uttarnari header

uttarnari

पंखे से लटककर विवाहिता ने दी जान

उत्तर नारी डेस्क 

हादसे भी तकलीफ देते हैं मगर आत्महत्याएं बुरी तरह से झकझोर कर रख देती हैं। कोई खुद अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है तो दुख होता है। उत्तराखण्ड में खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय पार्षद अनूप डोबाल नथुवावाला बाला ने पुलिस को सूचना दी की ज्योति प्रसाद बड़ोनी निवासी मथुरावाला के पास पुष्पांजलि बोर्डिंग प्वाइंट के मकान में किराएदार सुरेंद्र कौर (34) वर्ष पत्नी जोगिंदर, निवासी हिमपुर दयाल, थाना कोतवाली बिजनौर जो लगभग डेढ़ साल से रह रही थी उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने समय न गंवाते हुए मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज


Comments