Uttarnari header

uttarnari

MR की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र के रूपनगर में परिवार के साथ रह किराए पर रहे एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक 48 वर्षीय प्रकाश कुमार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था। वह पिछले 14 साल से हल्द्वानी में एमआर की नौकरी कर रहा था। इन दिनों उसकी पत्नी नीरा कुमारी व बेटा जमीन से जुड़े किसी मामले के चलते इन दिनों गांव गए हैं। वह यहां अकेले रह रहे थे। बुधवार सुबह उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो वह बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ था। इसके बाद मकान मालिक नीमा पलड़िया ने इसकी सूचना पड़ोसियों के साथ पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रकाश कुमार मृत अवस्था में था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों को भी सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह एक महीने पहले ही नए किराए के मकान में आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आने की बात कही है।

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी भावना फर्स्वाण का IIT गुवाहाटी में चयन


Comments