Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ की बेटी भावना फर्स्वाण का IIT गुवाहाटी में चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। यहां की बेटियां निजी क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता पाकर अपने क्षेत्र तथा उत्तराखण्ड को गौरवान्वित कर रही है। अब पहाड़ की एक और बेटी का नाम इसी क्रम में जुट गया है। चमोली जिले के तलवाड़ी गांव की बेटी भावना फर्स्वाण का चयन आईआईटी गुवाहाटी के लिए हुआ है। इस खबर के सामने आने के बाद भावना के माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया है तथा घर में खुशी का माहौल है। वहीं गांव में भी खुशियां मनाई जा रही हैं।

बता दें कि भावना फर्स्वाण की प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से पूरी हुई है। इसके बाद भावना फिलहाल एनएच बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी कर रही हैं। भावना के पिता नरेंद्र सिंह फर्स्वाण भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा माता भावना फर्स्वाण ग्रहणी है। वहीं, बेटी का चयन प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी गुवाहाटी में होना परिजनों के लिए एक बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें - पंखे से लटककर विवाहिता ने दी जान  

Comments