Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने गुमशुदा बालक को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा हुये व्यक्तियों की बरामदगी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 13 जून 2022 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा संदिग्ध हालात में घूमते हुए रामझूला घाट लक्ष्मणझूला से बरामद बालक सुधाकर पुत्र त्रिभुवन गुप्ता को उसके परिजनों से संम्पर्क करते हुए बालक के सम्बन्ध में बताया गया। 

जो दिनांक 15 जून 2022 को बालक के पिता श्री त्रिभुवन गुप्ता निवासी उपरोक्त के थाना लक्ष्मणझूला पहुँचकर बालक सुधाकर निवासी-उपरोक्त को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर गुमशुदा के परिजनों ने पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

गुमशुदा का विवरण

सुधाकर (उम्र-17वर्ष) पुत्र श्री त्रिभुवन गुप्ता, निवासी-मछली गांव, थाना-कैम्पियरगंज, जनपद-गोरखपुर (उ0प्र0) ।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने तीर्थ स्थानों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान का किया फ्लैग ऑफ

Comments