Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 36 घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

रिखणीखाल थाना क्षेत्र में यूपी के बिजनौर के युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने 36 घंटे में ही कर दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को भी दबोच लिया है। 

बता दें थाना रिखणीखाल में पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2022, धारा-302भा0द0वि0, में हत्यारोपी अभियुक्त भूरे सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी-ग्राम-बढापुर, तहसील- नगीना, जनपद-बिजनौर उत्तर प्रदेश, को पुलिस ने हत्या की घटना के 36 घण्टे के अन्दर ही जनपद बिजनौर के थाना बढापुर क्षेत्र के वन चौकी विजयसिंहपुर वनवसा जाने वाले बस का इंतजार कर वहीं हत्यारोपी को दबोच गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की 32 साल के बिट्टू पर उसके जिले निवासी भूरे सिंह ने धारदार पठाल (पत्थर) से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। दोनों पौड़ी में रहकर साथ में मजदूरी करते थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई,जहां आरोपी भूरे सिंह ने बिट्टू पर पत्थर से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना बीते 9 जून रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें - श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने की पूजा-अर्चना, टेका मत्था

Comments