Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : लोगों पर हमला करने वाला खुंखार गुलदार हुआ पिंजरे में कैद

उत्तर नारी डेस्क

बीते सोमवार को पौड़ी की पट्टी सितोनस्यूं के अंतर्गत कोट ब्लॉक के कठूड गांव से गुलदार के हमले में तीन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया था। जहां ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के समीप ही बाड़े में बंधी बकरियों पर गुलदार ने हमले के दौरान बीच में आयी महिला और बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। वहीं घटना के करीब एक घंटे बाद वहां से गुजर रहे शिव लाल पर भी गुलदार ने हमला किया था। 

इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा व गश्त शुरू कर दी थी। जिसके क्रम में तीन ग्रामीणों पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने मंगलवार को पिंजरे में कैद कर दिया है। गुलदार मौके से भाग गांव से कुछ दूर सड़क के कलमट (स्क्रबर) में दुबक गया था।  बताया जा रहा है कि पिंजरे में कैद गुलदार मादा है व उसकी आयु करीब छह वर्ष है। माना जा रहा है कि गुलदार को आपसी संघर्ष में चोटें आईं है। जिसके कारण गुलदार के सिर पर काफी गहरे जख्म हैं

यह भी पढ़ें - महाभारत में ही भारत समाया है-प्रो. गोपबन्धु मिश्र

Comments