उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। जिस क्रम में दिनांक 6.06.2022 को बेस अस्पताल के पास जंगल में तथा बढ़ावे के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना मिली जिस पर फायर रैस्क्यू टीम द्वारा त्वरित पहुंचकर मोटर फायर इंजन की सहायता से पंपिंग कर व बीथिंग मेथड की सहायता से जंगल की आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
इसी क्रम में सूचना मिली कि वन विभाग गेस्ट हाउस के पास एक गाय नाले में फंसी हुई है जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे व लीडिंग फायरमैन नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व फायर सर्विस यूनिट पिथौरागढ़ ने त्वरित पहुंचे। घटनास्थल पर एसडीएम, तहसीलदार भी मौजूद थे। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला।
रेस्क्यू टीम
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे मय पुलिस टीम
2. लीडिंग फायरमैन नरेंद्र प्रसाद मय फायर यूनिट रेस्क्यू टीम पिथौरागढ़
यह भी पढ़ें - मृत मान बैठे बुजुर्ग महिला को सांसें वापस लौटकर डॉक्टरों ने दिया नया जीवन