उत्तर नारी डेस्क

घटनास्थल पर रात भर स्थानीय प्रशासन, SDRF और NDRF की ओर से साझा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं प्रति पल समीक्षा की। हादसे के घायलों को उचित उपचार के लिए देहरादून में भर्ती कराया गया है और उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री धामी ने घटना स्थल पर पहुंच घटना के कारणों व मौजूदा हालातों की जानकारी ली।
बता दें कि 5 जून यानी बीते देर शाम मध्य प्रदेश के यात्रियों की एक बस संख्या UK 041541 यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान बस में करीब 30 यात्री सवार थे। जिनमे से 26 की मौत हो गयी, जबकि चार घायलों का इलाज जारी है। नौगांव और बड़कोट में शवों के पोस्टमार्टम के बाद देहरादून भेज दिया गया है। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी में भयावह बस हादसा, बस के दो टुकड़े, 26 की मौत