उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के रुड़की में एक दामाद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की वालों ने विवाद का समझौता कराने को लेकर दामाद को घर बुलाया और जैसे ही पहुंचा तो उन्होंने उसे कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। यहीं नहीं उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस दौरान पीड़ित दामाद ने आरोपियों से छोड़ देने की क मिन्नतें की, लेकिन वो लोग नहीं माने और उस पर लात-घूंसे बरसाते रहे। बाद में युवक ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां शेखपुरी निवासी शिवदास की पनियाला गांव में ससुराल है। शिवदास का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद के कारण पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। जिसके चलते दो दिन पहले ससुराल वालों ने शिवदास को समझौता करने के लिए अपने घर बुलाया। शिवदास को लगा बातचीत से सारा मामला सुलझ जाएगा, लेकिन ऐसा न होते हुए वहां फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान ससुराल पक्ष ने उसको एक कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी। उसने विरोध किया तो उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित दामाद ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वेदपाल, अजय, प्रदीप, पिंटू, सत्यम और दो महिलाओं समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - दुर्घटना स्थल पहुंचे शिवराज और धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस