पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
तृतीया, कृष्ण पक्ष,
आषाढ़
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- तृतीया 06:10:24 तक
तिथि----------- चतुर्थी 26:58:55
पक्ष--------------------------कृष्ण
नक्षत्र------ उत्तराषाढा 09:54:45
योग-------------- ऐन्द्र 17:16:11
करण------- विष्टि भद्र 06:10:24
करण--------------बव 16:31:15
करण----------- बालव 26:58:55
वार----------------------- शुक्रवार
माह----------------------- आषाढ 3गते
चन्द्र राशि---------------------मकर
सूर्य राशि------------------ मिथुन
रितु-------------------------- ग्रीष्म
आयन------------------ उत्तरायण
संवत्सर----------------------- नल
संवत्सर (उत्तर) -------------------नल
विक्रम संवत---------------- 2079
विक्रम संवत (कर्तक)--------- 2078
शक संवत----------------- 1944
कोटद्वार उत्तराखड
सूर्योदय--------------- 05:25:01
सूर्यास्त---------------- 19:15:17
दिन काल------------- 13:50:16
रात्री काल------------- 10:09:52
चंद्रास्त---------------- 08:09:51
चंद्रोदय---------------- 22:28:08
लग्न---- मिथुन 1°39' , 61°39'
सूर्य नक्षत्र----------------- मृगशिरा
चन्द्र नक्षत्र-------------- उत्तराषाढा
नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र
🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩
जी---- उत्तराषाढा 09:54:45
खी---- श्रवण 15:17:54
खू---- श्रवण 20:42:43
खे---- श्रवण 26:09:23
💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
==========================
सूर्य=वृषभ 01:12 मृगशिरा , 3 का
चन्द्र = धनु 07°23 , उo षाo , 4 जी
बुध =वृषभ 08 ° 07' कृतिका ' 4 ए
शुक्र=मेष 28°05, कृतिका ' 1 अ
मंगल=मीन 22°30 ' रेवती ' 2 दो
गुरु=मीन 11°30 ' उ o भा o, 3 झ
शनि=कुम्भ 01°33 ' उ o भा o ' 3 गु
राहू=(व) मेष 26°0' भरणी , 4 लो
केतु=(व) तुला 26°30 विशाखा , 2 तू
🚩💮🚩 मुहूर्त प्रकरण 🚩💮🚩
राहू काल 10:36 - 12:20 अशुभ
यम घंटा 15:48 - 17:32 अशुभ
गुली काल 07:09 - 08:53 अशुभ
अभिजित 11:52 -12:48 शुभ
दूर मुहूर्त 08:11 - 09:06 अशुभ
दूर मुहूर्त 12:48 - 13:43 अशुभ
🕉️चोघडिया, दिन🕉️
चर 05:25 - 07:09 शुभ
लाभ 07:09 - 08:53 शुभ
अमृत 08:53 - 10:36 शुभ
काल 10:36 - 12:20 अशुभ
शुभ 12:20 - 14:04 शुभ
रोग 14:04 - 15:48 अशुभ
उद्वेग 15:48 - 17:32 अशुभ
चर 17:32 - 19:15 शुभ
🚩चोघडिया, रात
रोग 19:15 - 20:32 अशुभ
काल 20:32 - 21:48 अशुभ
लाभ 21:48 - 23:04 शुभ
उद्वेग 23:04 - 24:20 अशुभ
शुभ 24:20 - 25:36 शुभ
अमृत 25:36 - 26:53 शुभ
चर 26:53 - 28:09 शुभ
रोग 28:09 - 29:25 अशुभ
🕉️होरा, दिन🕉️
शुक्र 05:25 - 06:34
बुध 06:34 - 07:43
चन्द्र 07:43 - 08:53
शनि 08:53 - 10:02
बृहस्पति 10:02 - 11:11
मंगल 11:11 - 12:20
सूर्य 12:20 - 13:29
शुक्र 13:29 - 14:39
बुध 14:39 - 15:48
चन्द्र 15:48 - 16:57
शनि 16:57 - 18:06
बृहस्पति 18:06 - 19:15
🕉️होरा, रात🕉️
मंगल 19:15 - 20:06
सूर्य 20:06 - 20:57
शुक्र 20:57 - 21:48
बुध 21:48 - 22:39
चन्द्र 22:39 - 23:29
शनि 23:29 - 24:20
बृहस्पति 24:20 - 25:11
मंगल 25:11 - 26:02
सूर्य 26:02 - 26:53
शुक्र 26:53 - 27:44
बुध 27:44 - 28:34
चन्द्र 28:34 - 29:25
🚩💮 उदयलग्न प्रवेशकाल 💮🚩
मिथुन > 04:30 से 06:50 तक
कर्क > 06:50 से 09:10 तक
सिंह > 09:10 से 11:14 तक
कन्या > 11:14 से 13:30 तक
तुला > 13:30 से 15:45 तक
वृश्चिक > 15:45 से 18:00 तक
धनु > 18:00 से 20:06 तक
मकर > 20:06 से 21:52 तक
कुम्भ > 21:52 से 23:26 तक
मीन > 23:26 से 00:52 तक
मेष > 00:052 से 02:40 तक
वृषभ > 02:40 से 04:30 तक
💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮
त्यजेध्दर्म दयाहीनं विद्याहीनं गुरुं त्यजेत् ।
त्यजेत्क्रोधमुखीं भार्यान्निः स्नेहानबंधवांस्त्यजेत् ।।
।। चा o नी o।।
जिस व्यक्ति के पास धर्म और दया नहीं है उसे दूर करो. जिस गुरु के पास अध्यात्मिक ज्ञान नहीं है उसे दूर करो. जिस पत्नी के चेहरे पर हरदम घृणा है उसे दूर करो. जिन रिश्तेदारों के पास प्रेम नहीं उन्हें दूर करो.
🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩
गीता -: श्रद्धात्रयविभागयोग अo-17
सत्कारमानपूजार्थं तपो दम्भेन चैव यत्।,
क्रियते तदिह प्रोक्तं राजसं चलमध्रुवम्॥,
जो तप सत्कार, मान और पूजा के लिए तथा अन्य किसी स्वार्थ के लिए भी स्वभाव से या पाखण्ड से किया जाता है, वह अनिश्चित ('अनिश्चित फलवाला' उसको कहते हैं कि जिसका फल होने न होने में शंका हो।,) एवं क्षणिक फलवाला तप यहाँ राजस कहा गया है॥,18॥,
💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। हल्की हंसी-मजाक न करें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
🐂वृष
सुख के साधनों पर व्यय होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश शुभ रहेगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। चोट व रोग से बचें। यश बढ़ेगा। बेचैनी रहेगी। जल्दबाजी न करें।
👫मिथुन
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। बाहर जाने का मन बनेगा। बड़ा काम करने की योजना बनेगी। लाभ होगा।
🦀कर्क
कानूनी अड़चन सामने आएगी। अज्ञात भय सताएगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देंगे।
🐅सिंह
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
🙍♀️कन्या
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शारीरिक कष्ट संभव है।
⚖️तुला
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में निवेश लाभदायक रहेगा।
🦂वृश्चिक
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी। स्थायी संपत्ति की दलाली बड़ा लाभ दे सकती है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। सभी ओर से खुश खबरें प्राप्त होंगी। पारिवारिक चिंता रहेगी। अज्ञात भय सताएगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🏹धनु
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनागम होगा। प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ देंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी भी प्रकार के झगड़ों में न पड़ें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
🐊मकर
धार्मिक कार्य में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। निवेशादि करने का मन बनेगा। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। परिवार की चिंता बनी रहेगी।
🍯कुंभ
शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है। नई आर्थिक नीति बन सकती है। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन से भविष्य में लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग कार्य में गति प्रदान करेगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। पुराना रोग उभर सकता है।
🐟मीन
लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी न करें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243