उत्तर नारी डेस्क

बता दें, उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे और परीक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन 25 अप्रैल को शुरू हुआ और 9 मई 2022 को समाप्त हुआ। परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्रों को परिणाम का इंतजार था। गौरतलब है कि प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें हाईस्कूल के कुल 129778 छात्र तथा इंटर के कुल 113164 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में सहायक लेखाकर भर्ती परीक्षा निरस्त, गलत निकले 400 प्रश्न