Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पहाड़ के बेटे यशवंत को विश्व विख्यात टेस्ला कंपनी में मिली करोड़ों की नौकरी

उत्तर नारी डेस्क 

प्रतिभाएं उम्र, देश या किसी क्षेत्र के दायरे में नहीं होती, ऐसी ही एक कहानी उत्तराखण्ड के चंपावत जिले से सामने आयी है। यहां के यशवंत चौधरी ने 24 साल की उम्र में बड़ा मुकाम पाकर पूरे प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। दरअसल, यशवंत चौधरी को विश्व विख्यात टेस्ला गीगा कंपनी में सीनियर मैनजर की नौकरी मिली है। अब आप उसका वेतन सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे। जी हां, उन्हें सालाना 23 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) से ज्यादा का पैकेज मिला है। वह बर्लिन जर्मनी में अपनी सेवा देंगे। फिलहाल वह ऑनलाइन रूप से काम करेंगे। इसके बाद अगस्त से अक्टूबर तक बेंगलुरु में ट्रेनिंग के लिए जुड़ेंगे और फिर जर्मनी के लिए रवाना होंगे। संभवतः यह इतनी कम उम्र के किसी भारतीय को विदेशों में मिलने वाली सबसे मोटी सैलरी है। इतनी सैलरी ऑफर आईआईएम और आईआईटी के पासआउट को भी समान्यतौर पर नहीं मिलती है। 

आपको बता दें, कारोबारी शेखर चौधरी के बेटे यशवंत ने पिथौरागढ़ से बीटेक करने के बाद 2020 में गेट में 870वीं रैंक हासिल की और प्रशिक्षु प्रबंधक के रूप में बेंगलूरु में चयन हुआ था। उस दौरान कोरोना का कहर जारी था जिस वजह से उन्होंने अपनी सेवाएं ऑनलाइन दीं। वहीं, यशवंत ने बताया कि उनका सपना एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने का रहा है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा सकें और आगे चलकर यह अनुभव उन्हें देश में ही किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालने में काम आ सके। उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार के लोग काफी खुश हैं और उन्हें पूरे उत्तराखण्ड से बधाइयां मिल रही हैं। उत्तर नारी की पूरी टीम की ओर से यशवंत को हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें - डीजे पर पसंद का गाना नहीं बजाने पर दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे


Comments