उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड की सबसे यंग सुपरस्टार उर्वशी रौतेला हमेशा अचीवमेंट्स से दर्शकों को प्राउड फील कराती आई हैं। एक्ट्रेस अपनी सुंदरता से किसी को भी मदहोश करने में कभी असफल नहीं हुई। वहीं, हाल ही में उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने लुभावने लुक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। बता दें, उर्वशी रौतेला तमिल फिल्म ‘द लेजेंड’ से अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में लीजेंड सरवनन द्वारा निर्मित और जेडी-जेरी द्वारा निर्देशित द लेजेंड का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी मंच पर ही मौजूद रहीं। इस दौरान उर्वशी ने उत्साह से अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मैं हमेशा तमिल फिल्म में काम करना चाहती थी। क्योंकि, मैं रजनीकांत सर से बहुत प्यार करती हूं। साथ ही सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) एमएस धोनी को प्यार करती हूं।” इस दौरान उन्होंने अपने निर्देशक जेडी जेनी सर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "मैं उनकी बहुत आभारी हूं, मुझे यह अविश्वसनीय अवसर देने के लिए।”
गौरतलब है कि हमेशा ग्लैमरस अवतार में दिखने वाली एक्ट्रेस ने इस बार अपने देसी लुक से सबका दिल जीत लिया। उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल में तमिलनाडु के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पारंपरिक कपड़ों पर दिखाई दी। उर्वशी ने शुद्ध रेशम की पीली कांजीवरम साड़ी और एक गुब्बारे वाली आस्तीन का ब्लाउज पहना था। जिसके साथ उन्होंने एक बहुत ही भारी लंबे कुंदन नेकपीस के साथ एक परफेक्ट गोल्डन मांग टिक्का और झुमके, चूड़ियाँ और बालों में गजरा लगाए दिखी, जिसमें वह बेहद खुबसूरत लग रही थीं। उर्वशी रौतेला ने अपने मेकअप को न्यूड लिप शेड के साथ बहुत कम रखा क्योंकि वह अपने आउटफिट के साथ शोर मचाने का विकल्प चुनती है।
बताते चलें उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज के ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री मर्चेंट ऑफ वेनिस पर आधारित विलियम शेक्सपियर की द्विभाषी थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस तमिल और हॉलीवुड फिल्मों से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है इतना ही नहीं वो कई फिल्मों में अपने आइटम नंबर से भी फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूड़ी ने चार दिवसीय मिलन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ