उत्तर नारी डेस्क
मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप होने से प्रचंड गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। तो वहीं आज उत्तराखण्ड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे गर्मी और उमस से आम जन को खासी राहत मिलने वाली है। मैदानी जिलों की बात करें तो बौछार के साथ तेज झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है।
उत्तराखण्ड मौसम विभाग के मुताबिक, आज के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि, बाकी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किली प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। लिहाजा, मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी भावना फर्स्वाण का IIT गुवाहाटी में चयन