उत्तर नारी डेस्क

बता दें, एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि 4 जुलाई को एक व्यक्ति रायपुर थाने में पहुंचा और एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाना का आरोप लगते गए तहरीर दर्ज करवाई थी। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जब नाबालिग को मुकदमे की जानकारी मिली तो वह स्वयं थाने पहुंच गई और बताया कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकतें व छेड़खानी करता हैं। जिसका विरोध करने पर मारपीट भी करता हैं। नाबालिग ने बताया की वह अपने पिता की गलत हरकतों से तंग आकर अपने परिजनों के साथ बिहार जा रही थी। जिस युवक पर उसके पिता ने आरोप लगाया है, वह उसकी मदद कर रहा था। नाबालिग का आरोप है कि उसके पिता अपने हरकतों को छिपाने के लिए युवक पर ऐसा आरोप लगा रहे हैं। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने बरामद किये करीब 2.50 लाख के खोये मोबाईल फोन