उत्तर नारी डेस्क
मुख्य अतिथि सुशील यादव द्वारा शिक्षा विभाग के अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए प्रसंशा की गई। उत्तराखंड सरकार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप समग्र शिक्षा अभियान योजना के विस्तार की कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में मंगलवार को बालवाटिका कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। उप शिक्षा अधिकारी डॉ गुंजन अमरोही द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा बाटिका पुस्तिका का विमोचन कर किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऐसा समावेशी और खुशहाल स्कूली वातावरण तैयार किया जाएगा जो विविध पृष्ठभूमियों, बहुभाषी जरूरतों और बच्चों की विभिन्न अकादमिक क्षमताओं का ख्याल रखता हो।
कार्यक्रम में डॉ गुंजन अमरोही उप शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूलों का विकास राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पक्षों को शामिल करते हुए किया जाएगा जिससे शिक्षा की गुणवता को मजबूत किया जा सके। साथ ही बाल वाटिका के अंतर्गत बच्चों को स्कूल तथा सामाजिक परिवेश से जोड़ते हुए खेल-खेल में शिक्षित करने की प्रक्रिया है। बाल वाटिका का उद्देश्य बच्चों के मन से पढ़ाई का डर निकालते हुए रोचक तरीके से शिक्षा से जोड़ना तथा उनकी मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता का आकलन करते हुए रोचक पूर्ण ढंग से शिक्षा की शुरुआत कराना है। इस अवसर पर रा०मा०वि० छतरपुर के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये समस्त बच्चे को पुस्तके भेट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें - भैंस ने अधेड़ को घसीट-घसीट कर उतारा मौत के घाट