उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला में एक भैंस ने अधेड़ को घसीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, मृतक भैंस को गौशाला से बाहर निकाल कर बांध रहा था। इस बीच भैंस दौड़ने लगी और हाथ में रस्सी फसने की वजह से अधेड़ घसीटता हुआ आगे चल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, कमोला का रहने वाला 50 वर्षीय जगत सिंह पुत्र विजय सिंह गांव में रहकर ही खेती बाड़ी करता था। मंगलवार की सुबह वह रोजाना की तरह अपने मवेशियों को गौशाला के बाहर बांध रहा था। इस बीच भैंस दौड़ पड़ी और हाथ में रस्सी फसने से जगत सिंह भी भैंस के साथ घसीटते हुए चले गए। आस पास मौजूद लोगों ने जब शोरशराबा सुनकर तो मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाए। यहां इलाज के दौरान अधेड़ ने डैम तोड़ दिया। डॉक्टर का कहना है कि उनकी मौत सिर में चोट लगने से हुई है।
यह भी पढ़ें - सड़क के बीचों बीच बाल पकड़कर लड़ीं लड़कियां, खूब चले लात घूंसे


