Uttarnari header

uttarnari

बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें, उत्तरकाशी जिले में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। सामान्य रूप से घायल तीन व्यक्तियों का उपचार सीएचसी बड़कोट में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये हादसा बुधवार की रात को तहसील बड़कोट अंतर्गत नौगांव के स्थान सुनाली पुल के पास हुआ। 

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात जिला आपदा कंट्रोल रूम को वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। इस पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने क्षेत्रीय अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे के निर्देश दिए। एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, एसडीआरएफ, पुलिस मय संसाधन के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ किया गया। इस हादसे में राजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, खुशपाल सिंह नेगी निवासीगण डांडागांव उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें खुशपाल सिंह नेगी की देहरादून रेफर किए जाने के दौरान मौत हो गई है। संजयबाला, धनबीर सिंह कुंदन सिंह रावत निवासीगण सुनाल्डिगांव उत्तरकाशी सामान्य का घायल हैं।

यह भी पढ़ें - बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ पर यातायात सुचारू, यात्रियों ने ली राहत की सांस


Comments