उत्तर नारी डेस्क

बताया जा रहा है कि जो युवक पानी के बहाव में बह गया उसका नाम राजकुमार था। कार में युवक के साथ उसके जीजा अनिल कुमार और दोस्त मुकेश भी सवार थे। वहीं काफी देर तक कार पानी में फंसी रही। इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी की मदद से दोनों को सकुशल बचाकर उन्हें नया जीवन दान दिया, लेकिन राजकुमार का पता नहीं चला। सुबह उसका शव घटना स्थल के थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ। राजकुमार की मौत के बाद दोनों सदमे में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर एसडीआरएफ को आने में थोड़ी भी देर और हो जाती तो इन दोनों को बचाना मुश्किल हो जाता। वहीं, चौकी प्रभारी सभावाला जयवीर सिंह ने बताया कि मुकेश शर्मा उत्तराखण्ड पुलिस का जवान है। जिसकी तैनाती एसटीएफ देहरादून में है।
यह भी पढ़ें - अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, पकड़े जाने पर हुआ ये हाल