Uttarnari header

uttarnari

पुलिस का सुरापान करने/कराने वालों को स्पष्ट संदेश, "या तो छोड़ दो या फिर झेल लो"

उत्तर नारी डेस्क 

सोमवार की शाम शराब परोसने पर होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सुरा के शौकीन 24 युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करने के पश्चात ज्वालापुर कोतवाल आर०के० सकलानी ने आज एक बार फिर होटल एवं ढ़ाबा संचालकों को चेतावनी भरे लहजे में समझाया कि शराब परोसने का रिवाज जितनी जल्दी छोड़े, सेहत के लिए उतना बेहतर हैं क्योंकि इस सम्बन्ध में ज्वालापुर पुलिस की कार्यवाही लगातार चलेगी।

साथ ही होटलों में जाम लगाकर चियर्स करने वालों को भी चेताया कि ये शौक अपने घर के अन्दर करें। सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान करते हुए पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अगर नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिले तो वाहन सीज होना निश्चित है। 

गौरतलब है कि ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 04-07-2022 को सुभाषनगर व रेलवे रोड़ क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/हुड़दंग मचाने के आरोप में 24 व्यक्तियों का चालान किया था, साथ ही होटल संचालक सावेज निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें - पति के उकसाने पर पत्नी ने नहर में छलांग लगाकर कर ली थी आत्महत्या


Comments