उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कहीं वर्षा तो कहीं धूप खिल रही है। वहीं आज बुधवार को उत्तराखण्ड के पांच जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
उत्तराखण्ड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। लिहाजा, संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है। ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। वहीं, बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को नदी-नालों के आस पास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें - रा०प्रा०वि० रुद्रपुर में शुरु हुई बालवाटिका कक्षाएं, समावेशी व खुशहाल वातावरण में पढ़ेंगे बच्चे