Uttarnari header

CM धामी एक्शन में, फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड सरकार से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड को कर्ज से उभारने और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए एक सराहनीय पहल की है। धामी ने साफतौर से कहा कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव की आदेश दिए हैं कि सरकारी खर्च को कम करने के लिए सरकारी कार्यक्रमों को निजी होटलों या अन्य स्थानों में करने की बजाय मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया जाए। इसी प्रकार जनपदों में भी इसी कार्य प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार भारी कर्ज के तले दबी हुई है। ऐसे मे सरकारी खर्च को कम करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि राजधानी देहरादून के होटलों और अन्य स्थानों में होने वाले सरकारी कार्यक्रम को मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया जाए। जिसके सरकार पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके। 

यह भी पढ़ें -  स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने DM व SSP से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विषयों पर की बैठक

Comments