Uttarnari header

uttarnari

महावीर शर्मा का निधन, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों के स्मारक हेतु करी थी अपनी भूमि दान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के लिए एक बेहद ही दुःखद ख़बर सामने आयी है। उत्तराखण्ड आंदोलन की त्रासदी के समय रामपुर तिराहा में आंदोलनकारियों को अपने गांव में पनाह देने वाले पंडित महावीर शर्मा का आज बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन से उत्तराखण्ड वासियों में शोक की लहर दौड़ गई। 

बता दें, उत्तराखण्ड राज्य की मांग करते समय उत्तराखण्ड के अनेक आंदोलनकारी शहीद हुए थे, जिनकी याद में रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर में इन शहीदों के लिए शहीद स्मारक बनाने के हेतु पंडित महावीर शर्मा ने अपनी भूमि दान दी थी। यही नहीं उन्होंने उत्तराखण्ड आंदोलन की त्रासदी के समय रामपुर तिराहा में आंदोलनकारियों को अपने गांव में पनाह भी दी थी। पंडित महावीर शर्मा के निधन से उत्तराखण्ड को बहुत क्षति पहुंची है और प्रदेश उनका सदा ऋणी रहेगा। वहीं, उत्तराखण्ड क्रांति दल ने पंडित महावीर शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। कहा भगवान पंडित महावीर शर्मा की आत्मा को शांति दें तथा उनके परिवार को यह दुःख सहने की हिम्मत दे।   

यह भी पढ़ें - RJ पंकज जीना ने लगाई अपने गाँव को बचाने की गुहार, पढ़ें पूरा मामला


Comments