Uttarnari header

uttarnari

श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के गर्भगृह का वीडियो किया वायरल, तीर्थ पुरोहितों में रोष

उत्तर नारी डेस्क 

श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान स्वयंभू शिवलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जबकि मंदिर के अंदर की फोटो खींचना और वीडियो बनाना सख्त वर्जित है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच बैठाई और प्रभारी अधिकारी केदारनाथ मंदिर से जवाब मांगा है। उधर, समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को पत्र भेजकर बद्रीनाथ व केदारनाथ मंदिरों के समीप पर तीर्थयात्रियों के लिए क्लॉक रूम बनाकर उनके मोबाइल, पर्स, कैमरे रखने की व्यवस्था मांग की है। 

दरअसल, बीकेटीसी ने पिछले दिनों ने श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह के दर्शन करने की अनुमति दे दी थी। लेकिन कई भक्तों ने इसका गलत फायदा उठाते हुए मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक भक्त की ओर से बाबा केदार के मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो बनाया जा रहा है। इतना ही वीडियो में बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार के स्वयंभू शिवलिंग को भी दिखाया जा रहा है। वहीं, इस पर श्रद्धालुओं और तीर्थपुरोहितों ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं, मामले की जांच अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह को सौंपते हुए इस बात की जांच करने को कहा कि मंदिर के गर्भगृह के भीतर वीडियो कैसे बना। साथ ही उस समय डयूटी पर तैनात अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने भी रोष जताया है। तीर्थपुरोहित अंकुर शुक्ला ने कहा कि श्रद्धालु धाम आएं और बाबा केदार के दर्शन करें, लेकिन मंदिर के गर्भ गृह की वीडियो न बनाएं। केदार सभा के महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती ने भी इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि तीर्थयात्री इस तरह का वीडियो न बनाएं।

यह भी पढ़ें - बिजली के पोल से जा टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 80 हजार का नुकसान


Comments