Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आफत की बारिश, कार के ऊपर गिरा पत्थर, एक मौत, 3 घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है। धीरे धीरे बारिश अब जानलेवा भी साबित होती जा रही है। वहीं बारिश के दौरान लोगों को कई तरह की मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि उत्तराखण्ड में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इस वजह से कई जगह सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। पहाड़ों से सड़क पर पत्थर गिर सकते हैं। ऐसा ही एक खबर अब टिहरी से आ रही है। जहां अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हैं। 

जानकारी अनुसार, यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है। जहां टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीते प्रताप धीमान आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला भी शामिल थी। वह अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर पहुंचे ही थे कि कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए। 

वहीं, टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर भी एक खड़ी कार मलबा आने से दब गई है। साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंस गए है। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग बोराड़ी की लापरवाही से मार्ग बंद हो रहा है। क्योंकि लोक निर्माण विभाग सड़क की सफाई करते समय सारा मलबा गदेरे और नालों में डाल देता है, जिससे बारिश के समय इस तरह की घटनाएं होती हैं। 

यह भी पढ़ें - श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के गर्भगृह का वीडियो किया वायरल, तीर्थ पुरोहितों में रोष


Comments