Uttarnari header

uttarnari

दोस्त ने खाने में जहर मिलाकर दोस्त को उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 02/05/2022 को चौकी सिडकुल पर सूचना मिली कि ग्राम छतरपुर में किराये पर रहने वाला पीयूष राणा पुत्र सुनील राणा निवासी श्रीपुर बिचवा मृत पड़ा है। जो अशोक लीलेन्ड कंपनी में काम करता था। एक दिन पूर्व ही मृतक का दोस्त सोनू अपने घर खटीमा गया हुआ था तथा मृतक का दोस्त अभिषेक राना पुत्र स्व0 पूरन सिंह निवासी- चारुबेटा ( मंदिर वाली गली ) थाना खटीमा उधम सिंह नगर उसके साथ रात में कमरे में रुका था। मृतक के कमरे की तलाशी ली गई तो उसके कमरे से एक शीशी व एक इंजेक्शन तथा खाना मिला जिसे कब्जे में लिया गया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।  

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पीयूष राना की मृत्यु के सम्बंध में कोई साक्ष्य उपलब्ध ना होने की दशा में भी पुलिस द्वारा जाँच जारी रखते हुए मृतक का बिसरा एवं मृतक के कमरे से बरामद सामान को परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। जिसकी परीक्षण रिपोर्ट में मृतक के बिसरा एवं मौके से मिले भोजन दाल और चावल में जहर होने की पुष्टि हुई। FSL रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक के दादा रामकिशन पुत्र साधुराम निवासी- श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर थाना पंतनगर पर F.I.R NO.-147/2022 धारा 302/328 IPC बनाम- अभिषेक राणा पंजीकृत किया गया। अभियोग में अभि0 अभिषेक राना उपरोक्त से पुनः पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म कबुल कर बताया कि उसके द्वारा ही पीयूष राणा के खाने में जहर मिलाया था।

यह भी पढ़ें - शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर "मेरा वृक्ष-मेरा मित्र" के तहत अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में किया गया पौधारोपण 

Comments