उत्तर नारी डेस्क
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पीयूष राना की मृत्यु के सम्बंध में कोई साक्ष्य उपलब्ध ना होने की दशा में भी पुलिस द्वारा जाँच जारी रखते हुए मृतक का बिसरा एवं मृतक के कमरे से बरामद सामान को परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। जिसकी परीक्षण रिपोर्ट में मृतक के बिसरा एवं मौके से मिले भोजन दाल और चावल में जहर होने की पुष्टि हुई। FSL रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक के दादा रामकिशन पुत्र साधुराम निवासी- श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर थाना पंतनगर पर F.I.R NO.-147/2022 धारा 302/328 IPC बनाम- अभिषेक राणा पंजीकृत किया गया। अभियोग में अभि0 अभिषेक राना उपरोक्त से पुनः पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म कबुल कर बताया कि उसके द्वारा ही पीयूष राणा के खाने में जहर मिलाया था।
यह भी पढ़ें - शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर "मेरा वृक्ष-मेरा मित्र" के तहत अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में किया गया पौधारोपण