Uttarnari header

uttarnari

सड़क के बीचों बीच बाल पकड़कर लड़ीं लड़कियां, खूब चले लात घूंसे

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी में बीच सड़क पर ग़ज़ब तमाशा हुआ। मामला हल्द्वानी के हीरा नगर पॉश इलाके का है। यहां अचानक फैश्नेबल लड़कियां आपस में गुत्थम-गुत्था हो गयीं। सबके बीच जोरदार तरीके से लात घूंसें चले। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। 

बताया जा रहा है कि रविवार को हल्द्वानी के हीरानगर स्थित पुलिस योगा पार्क के बाहर लड़कियों के दो गुटों के बीच कहासुनी हुई और ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इसी बीच कुछ लोगों ने लड़कियों को डंडे थमा दिए, जिसके बाद दोनों ओर से डंडे चले। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने न सिर्फ जमकर ठहाके लगाए, बल्कि इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। और लगे हाथ सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। गनीमत रही कि इस मारपीट कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद मामला खुद-ब-खुद शांत हो गया। वहीं इस मामले में एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - पतंजलि ने बनाया हरित क्रांति एप, सरकार करेगी प्रयोग


Comments