उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में दिनांक 26/7/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) बलजीत सिंह पत्र ठाकुर सिंह निवासी मुकुंदपुर थाना आईटीआई को फौजदारी वाद संख्या 2720/21 धारा 60EX ACT(2) मदन सिंह बिष्ट पुत्र आन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम धनारी पट्टी कुंडेश्वरी काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या धारा 323/504/506 आईपीसी व वारंटी(3) इंदर सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह बिष्ट को फौजदारी वाद संख्या 1426/20धारा 60EX और फौजदारी वाद संख्या 840/20 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार किया गया में गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - श्रीनगर पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार