उत्तर नारी डेस्क
जनपद की श्रीनगर पुलिस ने वारंटी निर्मल तनेजा (उम्र-55 वर्ष) पुत्र श्रीचंद तनेजा, निवासी-तनेजा गिफ्ट सेंटर, GGIC रोड श्रीनगर, पौडी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है। जिसे माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी फौजदारी वाद स0 361/2020, धारा-138 NI एक्ट सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त निर्मल तनेजा को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 25.07.2022 को GGIC रोड़ श्रीनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : देवर संग पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार