Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : उफनती नदी के बीच फंसे 2 युवक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मॉनसून की ज़बरदस्त आमद के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। जिस वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, कोटद्वार में भारी बारिश के बाद उफनी नदियों ने डराना शुरू कर दिया है। कोटद्वार में बहने वाली मालन, खो और सुखरो नदियों के साथ-साथ पलियानी और तेलीस्रोत गदेरा भी उफान पर हैं। जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों और गदेरों को आसपास न जाएं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में आज दो युवक सुखरो नदी में फंसे हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। 

बता दें, आज थाना कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुयी कि सुखरो नदी में दो युवक फंसे हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह मय पुलिस टीम/SDRF टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के घटना स्थल पर पहुँचे। जहाँ पता चला कि दो युवक सूखरो नदी के किनारे घूमने गये थे। जहां बारिश अधिक होने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया दोनों व्यक्ति टापू में फंस गये। पुलिस-टीम व SDRF टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही कर रोप के माध्यम से टापू में फंसे दोनों युवकों अत्यंत विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। 

युवकों का नाम पता

1.अरमान अंसारी (उम्र 19 वर्ष) पुत्र युसूफ अंसारी, नजीबाबाद।

2.सैफ अली अंसारी (उम्र 20 वर्ष) पुत्र नईम अंसारी नजीबाबाद।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार-आमसौड़ नेशनल हाईवे बंद


Comments