Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार-आमसौड़ नेशनल हाईवे बंद

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मॉनसून की ज़बरदस्त आमद के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। जिस वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं। हाईवे बंद होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। नेशनल हाईवे 534 भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच बारिश के चलते मलबा आने की वजह से बाधित हो गया है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिशासी अभियंता अरविंद जोशी के अनुसार, प्रदेश में बारिश बहुत तेज हो रही है, जिस वजह से सड़क मार्ग पर मलबा आ रहा है। इसी के चलते आमसौड़-कोटद्वार के बीच भारी बारिश की वजह से टूट गधेरे में पानी की बहाव काफी तेज हो गया है, जिसमें बड़े बड़े पत्थर भी आ रहे हैं। गधेरे के ऊपर भूस्खलन हो रहा है, जिस वजह से मार्ग बाधित है। जिसे खोलने के लिए  दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। बारिश कम होते ही सड़क मार्ग खोल दिया जायेगा। वहीं, एनएचएआई ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान हाईवे पर बहुत जरूरत होने पर ही यात्रा करें। 

यह भी पढ़ें - युवकों संग दो युवतियां शराब के नशे में मदहोश, जमकर काटा बवाल


Comments