उत्तर नारी डेस्क
JEE मेन्स 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जहां कोटद्वार बलूनी क्लासेज के छह छात्र-छात्राओं और सक्षम टूटोरियल के एक छात्र ने 97 प्रतिशत स्कोर करके संस्थान और शहर को गौरवान्वित किया है। जानकारी अनुसार बलूनी क्लासेज के प्रणय जोशी ने 97.96 और सक्षम टूटोरियल के छात्र सुभांश नैथानी ने 97.95 पर्सेंटाइल प्राप्त किया।
सोमवार को देवी रोड स्थित बलूनी क्लासेज में आयोजित सम्मान समारोह में संस्थान की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेईई मेंस परीक्षा में संस्थान के छात्र प्रणय जोशी ने 97.96 पर्सेंटाइल, अमन रावत ने 96.31, शुभ्रत शैलवाल ने 94.74, मनीष सिंह ने 91.03 पर्सेंटाइल और अक्षांश थलेड़ी ने 90.98 पर्सेंटाइल हासिल की है।
वहीं, सक्षम टूटोरियल के डायरेक्टर कुलदीप सिंह तेजान ने बताया कि उनके संस्थान के छात्र सुभांश नैथानी ने जेईई मेंस परीक्षा में 97.95 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। आपको बता दें जेईई मेन से कई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और देश के अन्य सरकारी व सरकार से सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का मौका मिलता है। जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन पास करना अनिवार्य होता है।
यह भी पढ़ें - भैंस ने अधेड़ को घसीट-घसीट कर उतारा मौत के घाट