उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को कोटद्वार के नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आली गांव के समीप दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। जिसमें दोनों कारों में सवार सात लोग घायल हुए है।
जानकारी अनुसार यह हादसा ग्राम आली के समीप हुआ है। जहां एक अर्टिगा कार और इग्निस कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें सात लोग घायल हुए हैं। इग्निस कार में हरियाणा के पलवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीता कालोनी (मीनार गेट) निवासी देवेंद्र व उनका भाई हरेंद्र, प्रथम (18) एवं जिला नुहू की तहसील पुनहाना ग्राम पिनगंवा निवासी रवींद्र कुमार (39) पुत्र खुशीराम, उनकी पत्नी पूनम (36) और पुत्र प्रशांत (13) सवार थे। जबकि अर्टिगा कार में पट्टी पैडुलस्यूं के ग्राम नौसेलू निवासी चालक मिथलेश रावत, ग्राम कंडारा निवासी भूपेंद्र सिंह, अतुल कठैत, ग्राम रिठई निवासी नरेंद्र मंमगाई व उनकी पत्नी मंजू सवार थे।
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती दुर्घटना में इग्निस कार में सवार रवींद्र कुमार को छोड़ अन्य सभी पर हल्की चोट आई हैं। जबकि अर्टिका कार में सवार नरेंद्र मंमगाई व उनकी पत्नी मंजू को भी चोट आई है। फ़िलहाल सभी सात घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड रोडवेज की महिला कंडक्टर ने सिगरेट पीने से किया मना, यात्री ने की मारपीट