Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सितारा टेलर की दुकान में लगी भीषण आग

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के झंडा चौक स्थित सितारा टेलर की दुकान में सोमवार देर रात को अचानक आग लग गई थी। दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थाघटनास्थल में मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस दी। पुलिस ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत बाद जैसे-तैसे आग पर काबू और बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया। 

बता दें, बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते सितारा टेलर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी की आग की लपटें दुकान के बाहर तक आने लगीं। दुकान में आग लगने की वजह से पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति मच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें - थाने पहुंचकर बेटी ने खोल दी पिता की घिनौनी हरकतों की पोल, बाप-बेटी का रिश्ता शर्मशार


Comments